काठमांडू। नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन के बाद शुरू हुआ विरोध अब भयानक रूप ले चुका है। सोमवार को सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में करीब 20 लोगों की मौत के बाद नाराज़ भीड़ का गुस्सा और भड़क गया। मंगलवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू स्थित राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया और कई मंत्रियों के आवासों में आगजनी की।