आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन
अनंत आवाज ब्यूरो
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के दौरे पर रहे। इस दौरान जहां उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ भेंटकर आर्थिक सहयोग और पर्यटन जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की तो वहीं उन्होंने उसके बाद प्रधानमंत्री ने देहरादून का दौरा किया और उत्तराखंड में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए समीक्षा बैठक भी की।
उत्तराखंड में भारी बारिश, बाढ़, अतिवृष्टि और भू-स्खलन से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार देहरादून पहुंचे, यहां से उन्हें धराली सहित विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करना था लेकिन मौसम अनुकूल न होने के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। उसके बाद प्रधानमंत्री ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट परिसर में ही विभिन्न स्थानों से आए आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने प्रदेश के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों के विषय में जानकारी ली।
इसके पश्चात प्रधानमंत्री श्री मोदी ने उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा करने के साथ-साथ आपदा में मारे गए मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की। इतना ही नहीं उन्होंने बाढ़ और भूस्खलन के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत व्यापक सहायता का भी भरोसा दिलाया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया है। उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से मुलाकात कर उनके प्रयासों की सराहना की।
पुलिस ने महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को एयरपोर्ट से पहले रोका
महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता काले कपड़ों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दौरे का विरोध कर रहे थे। पुलिस ने महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को जौली ग्रांट एयरपोर्ट से पहले ही रोक दिया था। रोके जाने पर उन्होंने वहीं पर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।