उत्तरकाशी, 6 सितंबर 2025।
उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में शनिवार शाम करीब 6 बजे बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक हुई इस प्राकृतिक
आपदा से सोंली खड्ड, नौगांव गदेरे और देवतरियाल गदेरे में जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिसके चलते कई घरों और दुकानों में
मलबा घुस गया। आधा दर्जन से अधिक भवनों में पानी भर गया है जबकि एक आवासीय भवन गदेरे के मलबे में दबने की
सूचना है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस आपदा में एक मिक्चर मशीन और कई दुपहिया वाहन बह गए हैं। खतरे को देखते हुए लोग घर
खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए।
सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही, SDRF की टीमों भी राहत एवं बचाव
कार्य में जुट गई हैं। जिलाधिकारी ने हालात पर लगातार नजर बनाए रखी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और जिलाधिकारी उत्तरकाशी से वार्ता कर राहत एवं बचाव
कार्यों को त्वरित रूप संचालित करने के निर्देश दिए। फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना सामने नहीं आई है, लेकिन
संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।
नौगांव बाजार के स्टोरी फल पट्टी क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान दर्ज किया गया है, जहां मलबा घुसने से स्थानीय लोग
दहशत में हैं। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की है।