पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद पदभार किया ग्रहण
देहरादून। देहरादून में सुखविंदर कौर और जनपद चमोली में दौलत सिंह बिष्ट ने आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ ली। देहरादून जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान सुखविंदर कौर ने देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष की शपथ ली तो वहीं अभिषेक चौहान ने उपाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। इसके अलावा समस्त सदस्यों ने भी शपथ ली।
जिला अधिकारी सविन बंसल ने देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, चकराता विधायक प्रीतम सिंह चौहान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी ने सदस्यों को शुभकामनाए दीं।
चमोली जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को एक समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट और उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खत्री के साथ ही 24 जिला पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। जिला पंचायत अध्यक्ष को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शपथ दिलाई, जबकि उपाध्यक्ष को अध्यक्ष ने शपथ दिलाई।
इस मौके पर भाजपा जिला प्रभारी विजय कप्रवाण, जिलाध्यक्ष गजपल बर्त्वाल, विधायक भूपाल राम टम्टा, राज्यमंत्री हरक सिंह रावत के साथ ही जिले के नौ ब्लॉक के प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष मौजूद रहे।